Posts

मैं कामिनी गौतम गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हूँ| पिछले 2 सालों से मैं किडनी की खराबी से जूझ रही हूँ|

दोस्तों, सभी के जीवन एक बार ऐसा समय जरूर आता है जब हम अपने जीवन से हताश हो जाते है और हमारा जीने का मन नहीं करता| ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था जब मेरी किडनी फेल हो गयी थी क्योंकि मेरे ठीक होने की उम्मीद ना के बराबर थी लेकिन आयुर्वेदिक किडनी ट्रीटमेंट लेने से मानों किसी ने जिंदा लाश में जान डाल दी हो| मैं कामिनी गौतम गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हूँ| पिछले 2 सालों से मैं किडनी की खराबी से जूझ रही हूँ| इससे पहले मुझें किडनी से संबंधी कोई परेशानी नहीं थी| मैं हर साल Routine Check-Up भी करवाती थी और जब एक दिन मेरी रिपोर्ट आई तो डॉक्टर ने मुझें बताया कि मेरा क्रिएटिनिन बहुत बढ़ा हुआ है और मुझें डायलिलिस करवाने की जरूरत है| मुझें और मेरे पति को डायलीसिस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि डायलिलिस से क्या होता है? Also Read - क्रिएटिनिन और यूरिया का लेवल कम हुआ मात्र 1 महीने में शुरुआत में डॉक्टर ने मुझें एक हफ्ते की दवाई खाने की सलाह दी| लेकिन उन दवाइयों से भी मुझें कोई खास फर्क नहीं हुआ| अब तो मेरे कमर और पीठ में अंदर की तरफ दर्द बढ़ने लगा था| फिर डॉक्टर ने सलाह दी कि अब तो म